कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के तौर पर एचडी कुमारस्वामी के शपथ लेने के दौरान अतिथि के तौर पर पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंच पर ही भड़क गईं
राज्य की महिला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नीलमणि राजू को खरी-खोटी सुनाने लगीं। दरअसल ममता बनर्जी समारोह स्थल के आसपास शपथ ग्रहण समारोह की वजह से एकत्र हो गए ट्रैफिक के कारण लगे जाम से नाराज थीं, जिसके चलते उन्हें थोड़ी दूर पैदल चलकर समारोह में पहुंचना पड़ा।
ममता को किसी तरह कुमारस्वामी और उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने हाथ जोड़कर शांत रहने की अपील करते हुए उनकी सीट पर बैठाया।
कर्नाटक में बुधवार को जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दिग्गजों की उपस्थिति ने मिशन 2019 की तैयारियों की झलक पेश की। समारोह में 14 दलों की दिग्गज हस्तियों ने हिस्सा लिया।
शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस-जेडीएस के अतिरिक्त एनसीपी, सपा, बसपा, टीडीपी, टीएमसी, टीआरएस, आप, सीपीएम, आरएलडी, डीएमके, मक्कल नीधि मैयम, आरजेडी के नेताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान बसपा प्रमुख मायावती और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एक दूसरे से बेहद गर्मजोशी से मिली।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features