जोधपुर। आर्म्स एक्ट केस में अभिनेता सलमान खान को बड़ी राहत मिली है। जोधपुर की कोर्ट ने 18 साल पुराने केस में अभिनेता को बरी कर दिया है। एक नजर कोर्ट रूम में हुए घटनाक्रम पर…
सनी लियोनी की ये अदाएं हर किसी को मदहोश कर देगी, वायरल हुआ वीडियो!
– अदालत ने सलमान खान को व्यक्तिगत तौर पर मौजूद रहने को कहा था इसलिए सलमान एक दिन पहले यानी मंगलवार को ही जोधपुर पहुंच गए थे।
– सुबह से अदालत के बाहर सलमान समर्थकों की भारी भीड़ थी। सलमान को सुबह ही अदालत पहुंच जाना था, लेकिन वे वक्त पर नहीं पहुंचे।
– इसके चलते जज ने सुनवाई शुरू की और सलमान को आधे घंटे में कोर्ट में हाजिर होने को कहा। तब सलमान अपनी होटल से निकले और कोर्ट पहुंचे।
– कोर्ट में पहुंचते ही जज ने सलमान से पूछा- आपका नाम? अभिनेता ने जवाब दिया- सलमान खान।
– इसके बाद जज ने कहा, आज आप अदालत में मौजूद हैं। अभिनेता का जवाब था- हां।
– फिर जज ने डेढ़ लाइन का ऑपरेटिव फैसला सुनाते हुए कहा- आपको बरी किया जाता है।
– इसके साथ ही सलमान और वहां मौजूद उनके परिजन में खुशी छा गई।