इस दौरान कुछ रिपोर्टर भी उनके साथ ट्रेन में थे। यहां ग्रुप इंटरव्यू में शाहरुख ने सफर के दौरान अपनी ट्रेन यात्रा से जुड़े कई राज खोले। इसी खुलासों में शाहरुख खान के एक बार महिला से थप्पड़ खाने का राज भी सामने आ गया।
शाहरुख ने रखा सलमान की दुखती रग पर हाथ, दिला दी ऐश्वर्या की याद
जानएि ? किस देश में है बालीवूड स्टार रणवीर सिंह का डुप्लीकेट
शाहरुख खान ने पत्रकारों से बात करते हुए यह भी बताया कि उन्होंने लंबे समय से ट्रेन में सफर नहीं किया है। लेकिन विदेशों में वो ट्रेन में सफर करते रहते हैं। जब वो अपने बच्चों से मिलने विदेश जाते हैं तो वो ट्रेन से सफर करते हैं। बता दें कि ट्रेन में शाहरुख के साथ रितेश सिद्वानी और राहुल ढोलकिया भी मौजूद थे।