आखिर क्यों? बिग बॉस की इस प्रतिभागी को हुई शो से नफरत, जानिए
लेकिन एक वक्त पर तब भूचाल आ गया जब लीना ने एक फिल्म में एक सीन के लिए बिकनी पहनी। हालांकि वो पहली हीरोइन नहीं थीं जिसने इस तरह का बोल्ड कदम उठाया हो।उनसे पहले शर्मिला टैगोर 60 के दशक में बिकनी पहन चुकी थीं। लेकिन वो दौर शायद बोल्ड सीन और बिकनी को लेकर ज्यादा खुले विचारों वाला नहीं था।
लीना ने कुछ ही फिल्मों में काम किया और उसके बाद उन्होंने गायक मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद से शादी कर ली। और आज ये हीरोइन चकाचौंध की दुनिया से पूरी तरह दूर है। ना तो फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उनकी खोज खबर ली और ना ही उनके लिए फिर कोई रोल ही लिखा गया।
लीना ने डांस के अलावा फिल्मों में एक्टिंग भी की, लेकिन एक कैबरे डांसर के तौर पर वो ज्यादा जानी गईं।लीना ने ज्यादातर फिल्मों में खलनायिका का रोल अदा किया और उन्हें उसमें बेहद पसंद भी किया गया। ‘नामोंनिशान’, ‘जख्मी शेर’, ‘मेरा नाम है शबनम’ उनकी कुछ ऐसी फिल्में रहीं जिनमें उन्हें बेहद पसंद किया गया।