आईपीएल 2018 में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड और सुनील नरेन भले ही अलग-अलग टीमों से खेले हों। मगर इनके बीच दोस्ती काफई पुरानी है। दोनों की टीमें इस आईपीएल से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल भारत में घूम रहे हैं।
सुनील नरेन के तीसवें बर्थडे पर पोलार्ड ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें दोनों शेख की ड्रेस में सजे-धजे नजर आ रहे हैं। पोलार्ड ने नरेन को टैग करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन पर शुभकामनाएं आपको, एक गेंदबाज से ओपनर और फिर ऑलराउंड प्रदर्शन, खूब मस्ती करो।’
नरेन की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल 2018 के दूसरे क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वहीं, पोलार्ड इस सीजन में मुंबई इंडियंस से खेले, जो प्लेऑफ में जगह बनाने में ही कामयाब नहीं हो सकी।
नरेन ने इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 16 मैचों में कुल 357 रन बनाए, 2 अर्धशतक भी जड़े। इसके अलावा उन्होंने 17 विकेट भी लिए। वह इस सीजन में कोलकाता की ओर से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने ज्यादातर मौकों पर अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को शानदार शुरुआत दिलाई। वहीं गेंदबाजी में भी टीम को अहम मौकों पर विकेट दिलाए।
पोलार्ड के लिए यह सीजन ज्यादा अच्छा नहीं रहा। वह 9 मैचों में केवल 133 रन बना सके और 1 अर्धशतक लगाया। इसी वजह से पोलार्ड को कई मैचों के लिए टीम से बाहर भी बैठना पड़ा