आईपीएल के दिन काफी शानदार सफल हुए. तथा इन दोनों दिनों के मैच भी सभी के दिलो के करीब ही थे. आईपीएल का ये दो दिनी सफर रोमांच से भरपूर था. लेकिन अभी तो ये शुरुआत ही है. आगे तो अभी उम्मीद से ज्यादा मजा आने वाला है.
अपने बल्ले के दम पर भारतीय कप्तान ने एक और खिताब अपने नाम किया
बीते दिन यानि गुरूवार को मुंबई इंडियंस और पुणे के बीच काफी शानदार मुकाबला देखने को मिला. तथा कल के मैच में सबसे शानदार गेंदबाज़ी इमरान ताहिर ने की तथा 12 गेंदों पर तीन विकेट झटके. हम आपको बता दे कि राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के इस खिलाड़ी को किसी ने नहीं ख़रीदा था. लेकिन मिचेल मार्श के चोटिल होने की वजह से उन्हें टीम में रिप्लेसमेंट के आधार पर लाया गया.
IPL-10: आज होगी ग्रांड ओपनिंग सेरेमनी, बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां बिखेरेंगी अपना जलवा
बोली में जब किसी का ध्यान ताहिर पर नहीं गया तो उन्होंने मैच में प्रदर्शन कर अपना नाम बना लिया अब उम्मीद है कि अगले सभी मैचों में ताहिर पर ही सबकी नजरे जमी रहेगी.