जैसे-जैसे वैलेंटाइंस डे करीब आता जा रहा है वैसे ही अपने प्यार का इजहार करने वालों की संख्या बढ़ रही है. बात अगर हॉलीवुड की हो तो वहां पर सीरियस रिलेशनशिप काफी कम देखने को मिलती है लेकिन बहुत सी जोड़ियां ऐसी भी है जो एक दूसरे से बहुत प्यार करती है.

सनी लियोन का नाम लेकर छात्राओ के साथ करता था घिनौना काम, कहता सेक्स टॉय का इस्तेमाल करो
टेकन की एक्ट्रेस मैगी ग्रेस अभी शायद खुद को दुनिया की सबसे खुशनसीब औरत समझ रही है क्योंकि उनके बॉयफ्रेंड ब्रेंट बुशनेल ने उन्हें हाल ही में शादी के लिए प्रपोज किया और मैगी ने उनका प्रपोजल मान लिया है. मैगी ने खुद इंस्टाग्राम पर इस बारे में अपने फैंस को जानकारी दी. उन्होंने अपना और ब्रेंट का फोटो अपलोड किया जिसमें वह उनके साथ नाव में बैठी थी.
उन्होंने इस पिक्चर पर कैप्शन भी लिखा. ‘द स्ट्रॉन्गेस्ट एंड स्वीटेस्ट सोंग्स येट रिमेन टू बी संग’. मेगी ने हमेशा से ही अपने और ब्रेंट के रिश्ते के बारे में कभी कुछ नहीं छुपाया. अभी हाल ही में लॉस एंजेलिस में आयोजित विमेंस मार्च में भी ब्रेंट ने मैगी और अन्य महिलाओं को अपना पूरा सपोर्ट दिया था. हालांकि मैगी अपनी डेटिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर नहीं डालती और इससे हमें समझ जाना चाहिए था कि दोनों के बीच कुछ सीरियस चल रहा है. यह मैगी की दूसरी एंगेजमेंट होगी. अभी 2 साल पहले डायरेक्ट मैथ्यू से भी उनका रिश्ता जुड़ा था लेकिन एक साल में ही दोनों अलग हो गए और अब 2 साल बाद मैगी के जीवन में फिर से यह घड़ी आई है और इस बार हमें लगता है कि यह रिश्ता जरूर शादी तक पहुंचेगा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features