नई दिल्ली। रूस के दौरे पर गए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से एक चैनल की रिपोर्टर बड़ा ही अटपटा सा सवाल कर बैठी। उसके सवाल पर उसका ट्विटर पर अब मजाक बनाया जा रहा है। दरअसल रिपोर्टर ने पीएम मोदी से पूछा कि ‘क्या आप ट्विटर पर हैं?’देखें वीडियो: गे पुरुषों ने पहली बार जब छुआ इस लड़की का प्राइवेट पार्ट तो हुआ ये….
एक रिपोर्टर जो किसी बड़े एवेंट को कवर करने जा रहा है उसे होमवर्क करना जरूरी होता है। लेकिन यह बात शायद NBC न्यूज की रिपोर्टर मेगिन कैली भूल गईं। इसीलिए तो जब वह रूस के दौरे पर गए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से मिलीं तो बड़ा अटपटा सा सवाल कर बैठीं। कैली ने पीएम मोदी से पूछा, ‘क्या आप ट्विटर पर हैं?’
जानिए सेक्स के दौरान महिलाएं क्यों नोंचती हैं आपका शरीर…
पीएम मोदी ने कैली के इस सवाल का जवाब तो हंस कर दिया लेकिन अब ट्विटर पर कैली का मजाक बनाया जा रहा है। एक विडियो में देखा जा सकता है कि कैली सेंट पीटर्सबर्ग में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से डिनर पार्टी के दौरान मिलीं।
पीएम मोदी ने कैली की ट्विटर पर देखी एक तस्वीर को लेकर उनकी तारीफ की, इस पर कैली ने पलट कर पीएम से पूछ डाला कि क्या आप ट्विटर पर हैं? जवाब में पीएम मोदी हंसे और कहा ‘हां’। बता दें कि पीएम मोदी ट्विटर पर दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता हैं।