मॉडल क्रिसी टाइगन ने अपने पति व सिंगर जॉन लीजेंड के साथ उत्तेजक नंगी तस्वीर खिंचा कर अपनी दोस्त मेरिसा मैटिंस के जन्म दिन का जश्न मनाया। वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, मैटिंस के जन्मदिन के जश्न के मौके पर टाइगेन ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने पति लीजेंड के साथ ली गई नंगी तस्वीर को साझा किया।
यह भी पढ़े:> ट्रंप को मिली बड़ी सफलता, ‘ओबामाकेयर’ की जगह नया हेल्थकेयर
तस्वीर में टाइगन आंखे बंद कर अपने हाथों से अपने स्तनों को ढके हुए अपने पति के पीछे खड़ी हैं, सोफा पर बैठे हुए लीजेंड पूरे कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं और वह कैमरे की तरफ देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं।
टाइगन (30) ने तस्वीर के साथ लिखा, जन्मदिन मुबारक हो मेरिसा मैटिंस। टाइगेन ने लीजेंड से 2013 में शादी की थी। इस जोड़ी ने इस साल अप्रैल में अपनी पहली संतान बेटी लूना सिमोन का स्वागत किया।