एक तरफ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ अपनी नई पारी में व्यस्त हैं, वहीं उनकी गैर-मौजदगी में टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा ने श्रीलंका के साथ खेली जा रही तीन मैचों की वन-डे सीरीज के दूसरे मैच में अपने वन-डे करियर का तीसरा दोहरा शतक जमाया। 

रोहित ने 208 रन की पारी खेलने से दो दिन पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को शादी की बधाई दी थी। रोहित ने ट्विटर पर लिखा था, ‘तुम दोनों को शादी मुबारक हो! विराट कोहली मैं तुम्हारे साथ हज्बंड हैंडबुक शेयर करूंगा। अनुष्का शर्मा, सरनेम कायम रखना।’
										
									हालांकि रोहित के इस ट्वविट का कोहली ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन अनुष्का ने जवाब देते हुए लिखा, ‘हाहाहा शुर्किया रोहित! और शानदार पारी के लिए आपको बधाई।’
बता दें कि कोहली और अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली में शादी कर ली है और फिलहार हनीमून के लिए रोम में हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features