सबसे खास वाकया तो तब रहा जब भोजन के दौरान लालू के मंत्री बेटे तेज प्रताप को देखकर प्रधानमंत्री ने कहा आप तो अब कन्हैया हो गए हो, कैसे हो कन्हैया जी। मोदी का ये व्यंग्य सुनकर पास खड़े लालू यादव भी मुस्कराए बिना नहीं रह सके।
बता दें कि गुरुवार को पटना साहिब में सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह का 350वां प्रकाशोत्सव था। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से पांच दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भी शिरकत की।
ब्रेकिंग न्यूज़: कांप गई धरती, आ रहा है दुनिया पर सबसे बड़ा खतरा…
एनडीटीवी की खबर के अनुसार प्रकाश पर्व कार्यक्रम के बाद सभी नेता एक साथ लंच के मौके पर मिले। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां लगातार प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहे, वहीं लालू यादव भी मिलने के लिए उनके पास आए।
तेज प्रताप ने कुछ दिन पूर्व मथुरा यात्रा के दौरान किशन कन्हैया की पोशाक पहनकर तस्वीरें खिंचवाई थी जो तभी से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रही हैं, संभव है प्रधानमंत्री मोदी की निगाह भी ऐसी ही किसी तस्वीर पर पड़ी होगी।
मोदी जब तेज प्रताप से हंसी मजाक कर रहे थे तभी लालू यादव भी उनके निकट खड़े थे, लालू ने तेज प्रताप का परिचय बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर करवाया। मोदी ने इस पर भी मजाक करते हुए कहा कि आप स्वास्थ्य मंत्री हैं लेकिन आपका स्वास्थ्य तो वैसा नहीं दिखता। इस पर लालू ने फिर बेटे की ओर से जवाब देते हुए कहा कि उसके अंदर बहुत ताकत है और उसे एक्सरसाइज की जरूरत ही नहीं है।