राजनांद गांव में 9वीं की परीक्षा में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है. यहां 9वीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पर्चा लीक हो गया है. अंग्रेजी का ये पर्चा एक दिन पहले शिक्षकों ने एक दूसरे से शेयर किया था और अगले ही दिन हूबहू वैसा ही पर्चा स्कूली छात्रों को हल करने के लिए दे दिया गया. ऐसा इसलिए किया गया ताकि छात्र आसानी से पास हो जाएँ.
जिले में इस तरह की और भी शिकायतें विभाग को मिल रही है. ये परीक्षा जिला शिक्षा अधिकारी की देखरेख में हो रही है और ये मामला सामने आते ही कई सवाल भी उठने लगें है कि पेपर कहां छपवाया गया था और पेपर लीक किस ब्लॉक से हुआ था. सवाल ये भी उठ रहा है कि जब बंडल स्कूल में रखे जाते हैं तो वहां पेपर के सेफ्टी या सीलिंग में तो गड़बड़ी तो नहीं हुयी.
कलेक्टर भीम सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एसके भरतद्वाज को जांच करने के निर्देश दिए हैं. प्रश्नपत्रों को छपवाने से लेकर छात्रों तक बंटने की व्यवस्था की जांच की जाएगी. ताकि यह पता चल सके कि लोकल परीक्षा का प्रश्नपत्र कैसे लीक हो गया.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features