शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर जब हैरी मेट सेजल इस शुक्रवार यानी 4 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
अनुमान है कि जब हैरी मेट सेजल ओपनिंग डे पर ही 20-22 करोड़ की कमाई करेगी. एक फिल्म बेस्ड वेबसाइट पर ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कादेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जब हैरी मेट सेजल के ट्रेलर्स और मिनी टीजर सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसे देखते हुए फिल्म 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है.
वैसे जब हैरी मेट सेजल की एडवांस बुकिंग से खुश शाहरुख खान ने ये ट्वीट भी किया है-
क्या रईस से बेहतर होगी कलेक्शन
जब हैरी मेट सेजल की फर्स्ट डे कलेक्शन का अनुमान 20-22 करोड़ लगाया जा रहा है. तो वीकेंड पर इससे 75 करोड़ की कमाई की उम्मीद की जा रही है.
वहीं वीकेंड के बाद अगर फिल्म को माउथ पब्लिसिटी ज्यादा मिलती है तो बॉक्स ऑफिस पर जब हैरी मेट सेजल की लाइफटाइम कलेक्शन का अनुमान 160 से 170 करोड़ लगाया जा रहा है. ऐसे में जब हैरी मेट सेजल की कमाई रईस और दिलवाले से बेहतर रहेगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features