टीवी एक्टर रवि दुबे ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिये अपनी बीवी सर्गुन के नाम का मतलब बताया है. उन्होंने अपनी वाइफ की एक फोटो डाली और लिखा सारे गुण ‘सर्गुन’.इस बड़े एक्सटर की पोती का ‘शेप ऑफ यू’ पर क्रेजी डांस विडियो हुआ वायरल…
रवि दुबे ‘जमाई राजा’ में अपने रोल को लेकर काफी फेमस हुए हैं, घर-घर तक उनके फैन्स बन चुके हैं. अब ये तो सभी को पता है कि वो अपनी बीवी से कितना प्यार करते हैं.
अभी-अभी: खुलेआम इस बड़ी अभिनेत्री ने दिया सेक्स का खुला ऑफर…
दोनों ही टीवी इंडस्ट्री में काम करते हैं और को एक्टर रह चुके हैं. सेट पर ही इनकी मुलाकात हुई, जो बाद में प्यार में बदली और दोनों ने शादी कर ली. कपल रियलिटी शो नच बलिये में भी दोनों आ चुके हैं.
टीवी के साथ साथ वो बड़े पर्दे पर भी अपना हुनर आजमा रहे हैं. बॉलीवुड फिल्म त्रिदेव में वो अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. हाल ही में टेलीविजन कलाकार रवि दुबे ने मुंबई के अंधेरी स्थित लिवो लॉंज में अपनी पत्नी सर्गुन का बर्थडे सेलिब्रेट किया, जहाँ टीवी जगत के कई सितारे पहुंचे.