जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। फारूक ने गुजरात चुनाव के दौरान मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वो खुद पाक गए थे और पाकिस्तान कभी साजिश नहीं करता।
बता दें कि गुजरात चुनाव के दौरान मोदी ने एक भाषण के दौरान के कहां था कि मुझे हराने की पाकिस्तान में साजिश की जा रही है। हालांकि इस बयान के बाद पाक ने भी कहा थी अपने फायदें के लिए हर जगह हमारा सहारा ने लें।
हर पांच साल में बदलती है हिमाचल में सरकार
फारूक ने कहा कि हिमाचल में हर पांच में सरकार बदलती है वहां बीजेपी की जीत कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहां कि गुजरात ने कांग्रेस ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। बिना नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोग बयानबाजी न करते तो शायद कांग्रेस और बेहतर कर सकती थी।
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस के एक नेता के दिए गए बयान के बाद गुजरात में कांग्रेस की मेहनत पर पानी फिर गया है और जिसके बाद उनकी दशा और दिशा दोनों खराब हो गई।