अभी अभी: बारामुला को सोपोर में सेना ने ढेर किए 2 आतंकी, ऑपरेशन अभी भी है जारी…
घटना के मामले में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि अच्छा क्या है और बुरा क्या है, जो उनकी हिफाजत के लिए वहां ड्यूटी कर रहा था उसे ही मार दिया। उन्होंने बताया कि मामले मे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। और एक तीसरे की भी पहचान की गई है। उनको कानून का सामना करना होगा।
सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर के डाउन टाउन में नौहट्टा स्थित जामिया मस्जिद के पास ये वारदात 22-23 जून की रात को हुई है। इस दौरान भीड़ द्वारा मृत डीएसपी की पिस्टल छिने जाने की बात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर में सुरक्षा में तैनात डीएसपी को भीड़ द्वारा दबोच लिया गया जिसके बाद डीएसपी द्वारा आत्मरक्षा में अपनी सर्विस पिस्टल से गोली चलाई गई जिसमें हमला करने वाले 3 प्रदर्शनकारी घायल हुए। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने डीएसपी पर हमला करते हुए पहले उनकी पिस्टल छीन ली और इसके बाद उन्हें पीट पीटकर मार डाला। मृत डीएसपी की पहचान मौहम्मद अय्यूब पंडित के तौर पर हुई है।