मध्य कश्मीर के बडगाम जिले का एक गांव राज्य का कैशलेस पहला गांव बनेगा. एक सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि राज्य की राजधानी से करीब तीस किलोमीटर दूर लनूरा गांव जम्मू कश्मीर का पहला कैशलेस गांव बनेगा.

बड़ी खबर: पाकिस्तान ने भारत में फेंका बम, मौत से जंग लड़ रहे हमारे जवान
उन्होंने कहा कि गांव के हर घर के कम से कम एक सदस्य को इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम (ईपीएस) का इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया गया है. अब तब लनूरा में 150 व्यक्तियों को ईपीएस का इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. यह गांव जिले के खानसाहब खंड के बुग्रू-बी पंचायत में आता है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features