देर रात को दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पहली नजर में आग का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। कुछ झुग्गियों को बचा लिया गया है।
हालांकि दमकल वाहनों के पहुंचने तक झुग्गियां जलकर राख हो गई थी। यही नहीं, दमकल वाहनों के ऊपर रोशनी तक नहीं थी। देर रात तक पुलिस के करीब पांच सौ जवान घटनास्थल पर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए थे।
दमकल विभाग के संयुक्त निदेशक आर टी दुबे का कहना है कि उनके पास करीब 12.15 बजे आग लगने की जानकारी पहुंची। इसके बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। एसएसपी जम्मू सुनील गुप्ता का कहना है कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जिसकी जमीन पर यह झुग्गियां हैं, उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
करीब पंद्रह मिनट में ही सब कुछ जलकर राख हो गया। झुग्गियों में रहने वाले नूर हुसैन ने सब कुछ अपनी आंखों देखा। बताया कि करीब पौने 12 बजे आग लगी और पंद्रह मिनट में ही सारी झुग्गियां जल गई। बहुत मुश्किल से सब लोगों ने भाग कर जान बचाई। झुग्गियों में करीब 400 लोग रहते हैं। इसमें 100 के करीब बच्चे शामिल हैं। अभिभावकों ने अपने बच्चों को मुश्किल से बचाया।