जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ के बालाकोट सेक्टर में फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है. सोमवार को पाकिस्तानी सेना की तरफ से किए गए सीज फायर उल्लंघन में मोर्टार दागे गए. पड़ोसी मुल्क की सेना की तरफ से सीजफायर उल्लंघन के बाद भारतीय सेना जवाबी फायरिंग कर रही है. फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है.
इसके अलावा राजौरी सेक्टर के मांजाकोट में भी सीजफायर उल्लंघन की खबर आ रही है. दोनों तरफ से चल रही फायरिंग में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.