जयललिता की मौत के सदमें से तमिलनाडु अभी तक बाहर निकल नहीं पाया है और अब खबर है कि जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार कहीं लापता हो गई हैं। अंग्रेजी अखबार ‘बेंगलुरू मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एआईएडीएमके में बेहद प्रभावशाली और जयललिता की करीबी शशिकला और दीपा के रिश्ते अच्छे नहीं थे। यही नहीं दीपा खुलेकर इस बात को कह चुकी हैं कि वे शशिकला को पसंद नहीं करती हैं
दीपा के लापता होने की सूचना उनकी चचेरी बहन अमृता एस. ने दी है, जो बेंगलुरू में रहती हैं। अमृता दीपा के उस बयान का भी समर्थन कर चुकी हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि जयललिता की संपत्ति शशिकला और उनके समर्थकों द्वारा हड़पी जा रही है।