कोर्ट में आरोपियों के बयान किए गए दर्ज
पिछले साल 23 दिसंबर को न्यूज वेबसाइट द वायर ने अमित शाह के भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद बेटे जय की कंपनी का टर्नओवर 16000 गुना बढ़ जाने संबंधी खबर प्रकाशित की थी। जय ने इस खबर को लेकर वेबसाइट से जुड़े सिद्धार्थ वरदराजन, सिद्धार्थ भाटिया, एमके वेणु, रोहिणी सिंह, मोनोबिना गुप्ता, पामेला, पोर्टल के मालिकों और फाउंडेशन फॉर इंडेपेंडेंट जर्नलिज्म के खिलाफ मामला दाखिल किया था।
मामला खत्म कराने के लिए आरोपी गुजरात हाईकोर्ट भी गए थे लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली। जय शाह ने इसके अलावा लेख को लेकर अलग से 100 करोड़ रुपये की मानहानि का भी मामला दाखिल किया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features