जरा सी बात पर विवाद हुआ और दो गुटों में गोलियां चली गई। ताबड़तोड़ बरसाई गई गोलियों से जहां दो लोगों की मौत हो गई। घटना पंजाब के बरनाला की है। फायरिंग में 6 लोग गंभीर घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामला तपा मंडी स्थित डेरे की महंती का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला गरमाता देख डेरे के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया हुआ है।
पहले पत्थरबाजी हुई, फिर फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार, डेरे में किसी बात को लेकर सुबह बहस हुई। मामला इतना बढ़ गया कि दो गुटों में पत्थरबाजी शुरू हो गई और उसके बाद फायरिंग। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पूछताछ चल रही है, वही डेरे का मामला होने से खास एहतियात बरती जा रही है।