कितना खू़बसूरत था वो दौर जब हमें अपने दोस्तों से रोज़ मिलने का मौका मिलता था. हम उनके साथ अपना टिफ़िन शेयर करते थे, होमवर्क पूरा करते थे, साथ खेलते थे और साथ में ही पनिशमेंट भी पाते थे. दोस्ती में कोई उसूल नहीं होता. तभी तो बचपन में एक-दूसरे के पैरेंट्स से शिकायत करते थे और अब बडे़ होकर दोस्त की बड़ी से बड़ी भूल को भी उसके घर तक पहुंचने से बचाते हैं. कितना खू़बसूरत होता है ये साथ. खासकर अगर आप अपने कॉलेज के दिनों को जी रहे हैं, तो शायद अपनी ज़िंदगी के सबसे खू़बसूरत दिनों में हैं. यही वो समय होता है जब आप दोस्तों के साथ खुलकर मस्ती भी करते हैं और उनके इमोशन्स को भी समझते हैं.
लेकिन अफ़सोस कि वक़्त के साथ रेस में अकसर हम दोस्तों से दूर हो जाते हैं. साथ होती है तो बस एक बार पूरे गैंग के फिर से इकट्ठा होने की ख्वाहिश और बीते दिनों की यादें.
ऐसे में हमारी तड़प को बॉलीवुड की ये फ़िल्में और बढ़ा देती हैं. जी हां, बॉलीवुड में दोस्तों की इन जोड़ियों को हम कभी भी, कहीं भी देखेंगे, अपने दोस्तों से मिलने के लिए बेचैन हो उठेंगे. आखिर, हमारा याराना भी किसी जय-वीरू से कम था क्या? देखिए ज़रा कि आप और आपके दोस्त की जोड़ी बॉलीवुड के किन दोस्तों से मिलती है.
1. याराना
किशन-बिशन
2. दोस्ती
रामू-मोहन
3. शोले
जय-वीरू
4. अंदाज़ अपना अपना
अमर-प्रेम
5. दिल चाहता है
आकाश-समीर-शालिनी-पूजा
6. कुछ कुछ होता है
राहुल-अंजली
7. कोई मिल गया
रोहित-जादू
8. मुन्ना भाई M.B.B.S.
मुन्ना भाई-सरकिट
9. जाने तू या जाने न
जय-अदिती
10. रॉक ऑन
आदित्य-जो-रॉब-केदार
11. ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा
अर्जुन-कबीर-इमारन-नताशा-लैला
12. 3 Idiots
रैंचो-फ़रहान-राजू
13. ये जवानी है दीवानी
बनी-अविनाश-नैना-अदिति
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features