चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Nubia अपने स्मार्टफोन रेंज पर अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर समर रश सेल के तहत डिस्काउंट दे रही है. ये सेल मंगलवार से शुरू हुआ है जो 27 जुलाई गुरुवार तक जारी रहेगा. जिन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है उसमें Nubia Z11, Nubia Z17 mini और हाल ही में लॉन्च किया गया Nubia M2 शामिल है.
अमेजन की वेबसाइट पर Nubia Z11 के दोनों ब्लैक गोल्ड और ग्रे कलर वैरिएंट पर छूट दी जा रही है. इसमें ग्रे कलर वैरिएंट को 24,999 रुपये में सेल किया जा रहा है वहीं इसके ब्लैक गोल्ड कलर वैरिएंट को 25,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. आमतौर पर इनकी कीमत 29,999 रुपये के आसपास रहती है.
गॉल टेस्ट में डेब्यू कर सकते है पंड्या, कप्तान विराट कोहली ने दिए ये संकेत…
समर रश सेल के दौरान Nubia M2 (ब्लैक गोल्ड) और Z17 mini (ब्लैक गोल्ड) को क्रमश: 22,999 रुपये की जगह 21,399 रुपये में और 19,999 रुपये की जगह 18,899 रुपये में सेल किया जा रहा है. बात करें अगर Nubia N2 की तो इसे 15,999 रुपये की जगह 3000 रुपये की कटौती के साथ 12,999 रुपये में सेल किया जा रहा है.
राहुल का बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण, ओपनिंग में नहीं करेंगे एक्सपेरिमेंट: कोहली
सेल के दौरान M2 Lite को 2,500 के डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. वहीं Nubia N1 Lite की कीमत घटकर 6,999 रुपये की जगह 5,000 रुपये कर दी गई है. यानी इच्छुक ग्राहक सेल के दौरान हाई एंड स्मार्टफोन Nubia Z11 से लेकर बजट फोन Nubia N1 Lite तक अपनी पसंद के हिसाब से स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.