झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य के पुलिस विभाग के लिए सब-इंस्पेक्टर के पद पर 3019 वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए ऑनलाइन मोड से ही आवेदन किया जा सकता है जिसकी अंतिम तिथि 13 अगस्त, 2017 है. प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि अगस्त 2017 के अंतिम सप्ताह से सितंबर 2017 के दूसरे सप्ताह तक है. वहीं मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि नवंबर 2017 प्रथम सप्ताह है.

वेतनमान – 9300-34800 ग्रेड वेतन – 4200 रुपये (छठा वेतनमान)
आयु सीमा: न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष. ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष और एससी-एसटी वर्ग के लिए आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
शैक्षणिक योग्यता: केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री.
चयन प्रक्रिया – परीक्षा चार चरणों में ली जाएगी – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, शारीरिक जांच, चिकित्सीय परीक्षा. प्रारभिक और मुख्य परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. दोनों परीक्षाओं के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर आधारित होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाएगा. प्रश्नों का स्तर ग्रेजुएशन स्तर का होगा.
आवेदन शुल्कः सामान्य वर्ग के लिए 460 रुपये और झारखंड के एससी-एसटी वर्ग के लिए 115 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है. परीक्षा शुल्क 16 अगस्त, 2017 तक जमा कराया जा सकता है.
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features