जल्दी बनने वाला नाश्ता की तलाश में हैं, तो ट्राई करें सूजी उपमा रेसिपी
December 5, 2022
ठंड के मौसम में अक्सर सुबह उठने में काफी देरी हो जाती है। ऐसे में जल्दी बनने वाला नाश्ता खाकर आप बिना लेट हुए अपने काम पर जा सकते हैं। अगर आप भी ऐसी ही किसी रेसिपी की तलाश में हैं, तो सूजी उपमा जरूर ट्राई करें।
कितने लोगों के लिए : 3
सामग्री :
एक कप सूजी
एक चम्मच चना दाल
एक चम्मच उड़द दाल
एक कटी प्याज
एक कटा टमाटर
आधा चम्मच अदरक (कद्दूकस)
2 बारीक कटी गाजर
8-10 हरी मटर
एक बारीक कटी शिमला मिर्च
5-6 कढ़ी पत्ते
2 कटी हरी मिर्च
घी
तेल
स्वादानुसार नमक
विधि :
सबसे पहले एक कढ़ाई में घी डालकर सूजी को कुछ देर तक भूरा होने तक भूनें।
अब सूजी को अलग निकालकर रख लें और कढ़ाई में तेल डालकर राई, हींग, कढ़ी पत्ते, उड़द दाल, चना दाल को पकाएं।
अच्छे से भुन जाने के बाद इसमें प्याज, हरी मिर्च और कद्दूकस अदरक डालकर हल्का गुलाबी होने तक पकाएं।
इसके बाद इसमें कटी गाजर, मटर दाने, शिमला मिर्च टमाटर और नमक डालकर पकने दें।
2-3 मिनट पकने के बाद इसमें डेढ़ कप पानी डालें और इसे थोड़ी देर उबलने के लिए छोड़े दें।
जब पानी उबलने लगे तो इसमें भुनी हुई सूजी डाले और इसे अच्छे से पकाएं।
3 से 4 मिनट पकने के बाद गैस बंद कर दें और ऊपर से नींबू डालकर इस गर्मागर्म सर्व करें।