जल्द जारी होगा एसबीआई पीओ प्रीलिम रिजल्ट

एसबीआई पीओ प्रीलिम एग्जाम में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। चूंकि इस भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन अगले माह में प्रस्तावित है ऐसे में अनुमान है कि इस माह के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

प्रीलिम एग्जाम में सफल कैंडिडेट्स मेंस एग्जाम में ले पाएंगे भाग
जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे केवल वे ही मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में जारी किये जा सकते हैं।

रिजल्ट की जांच करने की स्टेप्स
एसबीआई पीओ रिजल्ट 2025 जारी होते ही सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर में जाकर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

कितने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती के जरिये देशभर में कुल 541 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से 500 पद रेगुलर पोस्ट के लिए एवं 41 पद बैकलॉग पदों के लिए आरक्षित हैं। चयन के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम एग्जाम के बाद मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा। इसके बाद अंतिम चरण में ग्रुप डिस्कसन/ इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी।

आपको बता दें कि एसबीआई की ओर से प्रीलिम एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 2, 4 एवं 5 अगस्त 2025 को करवाया गया था। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com