न्यूजर्सी- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुत्री इवांका ट्रंप संभवतः नवंबर में भारत आ सकती हैं. इवांका भारत में होने वाली 8 वीं ग्लोबल आंत्रप्रेन्योर समिट में भागीदारी करेंगी. इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे. गौरतलब है कि इवांका अपने पिता की सलाहकार भी हैं. इवांका के पति जैरेड कुशनर भी प्रेसिडेंट ट्रंप के लिए महत्वपूर्ण भागीदारी अदा कर रहे हैं.
यही है उत्तर कोरिया की तानाशाही मिसाइल से हमला करेगा, खतरे में दो लाख लोगों की जिंदगी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिका गए थे, तो उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भेंट की थी. इसी दौरान उनकी भेंट ट्रंप की बेटी इवांका से हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इवांका को निमंत्रित किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिका गए थे तो उसी दौरान भारत को समिट आयोजित करने का अवसर मिला था. इवांका की छवि एक युवा इंट्रप्रेन्योर अनुभवी बिजनेसवुमेन और स्वतंत्र महिला की है.
अपनी किताबों में वह खुद को एक ऐसी लड़की के रूप में दिखाती हैं जिसने एक अमीर पिता की संतान होने के बाद भी जमीन से शुरुआत की. वह कहती हैं कि दूसरी महिलाओं की तरह उन्हें भी काम के दौरान आम समस्याओं का सामना करना पड़ा.
सबके सामने अमीषा ने की ऐसी हरकत, जिसकी वजह से रणबीर को छोड़नी पड़ी पार्टी, सुनकर आप भी बौखला जायेंगे!
गौरतलब है कि इवांका ट्रंप ने डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान में भी अहम भूमिका निभाई थी. क्लीवलैंड में रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन में इवांका ने भाषण भी दिया था. कहा जाता है कि महिला वोटर्स को ट्रंप की ओर खींचने में इवांका की भूमिका महत्वपूर्ण रहीं. जब उनके पिता पर महिलाओं को लेकर किए गए व्यवहार और घटिया कमेंट्स के लिए आरोप लगे तब इवांका ने उनका बचाव किया.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					