जल्द लॉन्च होगा एपल का सस्ता iPhone

iPhone SE 4 को लॉन्च किए जाने की तैयारी चल रही है। एपल इसे साल की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकता है। संभवत मार्च या अप्रैल के आसपास। इसे कम कीमत में लाया जा रहा है। इसका डिजाइन आईफोन 14 से मिलता हो सकता है। इसमें एपल इंटेलिजेंस के फीचर दिए जाएंगे। साथ ही इसमें पावरफुल प्रोसेसर भी परफॉर्मेंस के लिए होगा।

अगर आप Apple के मुरीद हैं, लेकिन आपके पास iPhone खरीदने के लिए बजट नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत है। एपल ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए अफोर्डेबल आईफोन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अगर अफवाहों और रिपोर्ट्स पर यकीन किया जाए तो iPhone SE 4 जल्द ही लॉन्च हो सकता है।

इसे कंपनी कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लाने की तैयारी कर रही है, जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि iPhone के SE वेरिएंट कंपनी की ओर से किफायती दाम में पेश किए जाते हैं।

कब हो सकता है लॉन्च
iPhone SE 4 के नए iPads और MacBook Air मॉडल के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। एपल ने इसकी लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसे साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। यानी मार्च या अप्रैल के आसपास। अगर हम iPad और MacBook Air के लॉन्च के लिए एपल की टाइमलाइन देखें तो इसका लॉन्च अप्रैल तक भी पहुंच सकता है।

कितनी हो सकती है कीमत
iPhone SE 4 को एपल अफोर्डेबल सेगमेंट में लेकर आ रहा है। यह मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट को ध्यान में रखेगा और इसकी कीमत लगभग 49,000 रुपये होने की उम्मीद है। वर्तमान में इस बाजार में वनप्लस और सैमसंग जैसी कंपनियों का दबदबा है।

एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
iPhone SE 4 में डिजाइन के लिहाज से बदलाव होने की उम्मीद है। यह डिजाइन में iPhone 14 जैसा हो सकता है। इसमें पतले बेजल और एपल का डायनामिक आइलैंड फीचर हो सकता है। यह पिछले SE मॉडल के क्लासिक डिजाइन से अलग है, जो इसे Apple के फ्लैगशिप एस्थेटिक के करीब लाता है।

परफॉरमेंस के मामले में iPhone SE 4 A17 Pro या A18 चिपसेट पर चल सकता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। यह एपल इंटेलिजेंस फीचर को भी सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पैनल पर 48MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक की सुविधा मिल सकती है। एपल इसमें अपना इन-हाउस 5G मॉडेम इस्तेमाल करेगा। जिसके बाद यह पहला आईफोन होगा, जिसमें ऐसा किया गया हो।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com