जल्द ही आएंगे यूपीटीईटी रिजल्ट,जानें उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम पर पूरी जानकारी

 यूपीटीईटी 2021 परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के नतीजों की घोषणा इसी सप्ताह घोषित किए जाने की पूरी उम्मीद है। उत्तर प्रदेश टीईटी आयोजित करने वाले परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 को घोषित किए जाने के लिए तैयारियों पूरी कर ली गई हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अथॉरिटी द्वारा राज्य बेसिक शिक्षा विभाग को इस सम्बन्ध में अनुमति मागी गई है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली यूपी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री के तौर पर संदीप सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

यूपी चुनावों को चलते लंबित था यूपीटीईटी रिजल्ट 2022

बता दें कि पेपर लीक के मामले के चलते उत्तर प्रदेश टीईटी का आयोजन स्थगित होने के बाद 23 जनवरी 2022 को किया गया था। इसके बाद आंसर की 25 जनवरी को जारी किए गए थे, जिनके लिए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 1 फरवरी तक स्वीकार किया गया था। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों की समीक्षा के बाद यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 की घोषणा होनी है। हालांकि, इस बीच यूपी में विधानसभा चुनावों के चलते परिणाम घोषित नहीं किए जा सके थे और नई सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री के कार्यभार ग्रहण करने का इंतजार किया जा रहा था।

18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को है इंतजार

पहले कोरोना महामारी और फिर विधानसभा चुनावों के चलते प्रभावित रही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया को लेकर सम्मिलित हुए उम्मीदवार सोशल मीडिया के माध्यम से यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 जल्द घोषित करने की सीएम से गुहार लगा रहे हैं। वर्ष 2021 की उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा में 21 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। हालांकि, परीक्षा में 18 लाख से अधिक उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए थे, इनमें से प्राइमरी लेवल के लिए 10.73 लाख और अपर प्राइमरी लेवल के लिए 8.73 लाख उम्मीदवार थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com