मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट जल्द फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा कृति खरबंदा की भी मुख्य भूमिका हैं। हाल ही में करीना कपूर और सोनम कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के साथ एक जैसे टाइटल के कारण पुलकित सम्राट की फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ विवाद में आ गई थी।
हालांकि पुलकित ने कहा कि टाइटल हमारे लिए कोई मायने नहीं रखता आप इसे ‘गीत की वेडिंग’ भी बुला सकते हैं और उन्होंने अपने निर्माताओं को फिल्म का टाइटल उन्हें देने का सुझाव दिया। वहीं पुलकित सम्राट ने पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बायोपिक में काम करने की इच्छा जाहिर की है।
पुलकित सम्राट ने कहा कि उन्हें यदि मौका मिला तो वह राजेश खन्ना का जीवन परदे पर उतरना चाहते हैं। पुलकित सम्राट ने कहा,”मैं राजेश खन्ना की बायोपिक करना चाहता हूँ। मेरा और उनका बर्थडे एक ही दिन आता है।
साथ ही मैं उनका बहुत बड़ा फैन भी रहा हूँ। मैंने उनकी कई फिंल्में भी देखी हैं। ‘हालांकि पुलकित को अब तक किसी भी ऐसी फिल्म का ऑफर नहीं मिला है।