New Delhi: बॉलीवुड के सुपरस्टार और क्रिकेट जगत के युवा स्टार विराट कोहली के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। अपने-अपने क्षेत्रों के स्टार्स की यह जोड़ी आपको एक म्यूजिक विडियो में साथ नजर आ सकती है। खबरों के मुताबिक, बेल्जियन डीजे स्टार्स लाइक माइक और दिमित्री वेगस, इन दोनों ही सिलेब्रिटीज से बात कर रहे हैं और इन्हें अपने म्यूजिक विडियो में कास्ट करना चाहते हैं।
शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन के साथ स्टेज पर हो गई ऐसी घटना, जिसकी वजह से हुआ बवाल…
क्या है मामला
सूत्रों के मुताबिक, सलमान और विराट अक्टूबर में होने वाले सनबर्न फेस्टिवल के 10वें एडिशन में भी मौजूद रहेंगे। पिछले साल इस बेल्जियन जोड़ी ने गोवा सनबर्न फेस्टिवल की शुरुआत की थी।
टेंट वाले से हुआ इस महिला को हुआ प्यार, किराए के रूम में दोनों मिलते थे और फिर एक दिन…
दोनों ने डीजे को सपोर्ट किया
सलमान खान और विराट कोहली दोनों ही ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इस डीजे जोड़ी के लिए सपॉर्ट भी दिखाया था।
सलमान अच्छे इंसान
बेल्जियन जोड़ी ने सलमान-विराट का उन्हें सपॉर्ट करने के लिए शुक्रिया भी अदा किया। इतना ही नहीं, दोनों ने बॉलिवुड के अंदर अपनी रुचि को भी जाहिर किया।
बेल्जियन जोड़ी ने कहा कि वह पिछले कुछ समय से सलमान खान को जानते हैं और वह एक बहुत अच्छे इंसान हैं। वे भारत को जोड़ने वाली तीन चीजों (फिल्म, म्यूजिक, स्पोर्ट्स) को मिलाकर एक प्रॉजेक्ट तैयार करना चाहते हैं।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features