सेंट्रल यूपी और बुंदेलखंड में बुधवार रात से शुरू बारिश गुरुवार को भी जारी रही। कानपुर व आसपास के जिलों में दीवार व कच्चे मकान गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। कानपुर के बर्रा में वरुण विहार में कच्चा मकान ढहने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई।
जालौन में डकोर के कुठौंदा गांव में मकान की कच्ची दीवार ढहने से वृद्ध की मौत हो गई। कानपुर देहात में मंगलपुर के पिपरी गांव में हाईस्कूल की दीवार गिरने से वृद्ध की मौत हो गई। कानपुर में 60.4 मिमी, हरदोई में 25.6 मिमी, हमीरपुर में 96 मिमी, बांदा में 68, चित्रकूट में 42 और महोबा में 30 मिमी बारिश हुई। लगातार बरिश से कई जिलों में गांवों का संपर्क टूट गया।
जालौन में बारिश से कई मोहल्लाें में बाढ़ जैसे हालात हो गए। मलंगा नाले पर बने रपटा के ऊपर पानी बहने से ग्राम क्यामदी, हथेरी, कुंदनपुरा, महियाखास, प्रतापपुरा, सींगपुरा समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					