बीजेपी द्वारा धन की कमी को प्रदेश के विकास में रोड़ा बताने पर मायावती ने पीएम और सीएम योगी को आंड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता से वादा किया था कि उनकी केंद्र सरकार प्रदेश में पैसे की कमी नहीं होने देगी, अब विकास के काम नहीं कर पा रहे तो कह रहें हैं हमारे पास धन नहीं है। इससे पता चलता है कि बीजेपी के लोग चुनाव में कहते कुछ हैं और जीत के बाद करते कुछ।
बतातें चले कि प्रदेश की योगी सरकार अपने कार्यकाल का एक साल पूरे होने का जश्न मना रही है। इस अवसर पर राजधानी के लोकभवन में सोमवार को कार्यक्रम ‘एक साल नई मिसाल’ का आयोजन किया गया।
बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी को इस तरह के जबरदस्ती के आयोजनों से बचने और हार पर आत्मचिंतन करने की सलाह दी। कहा, अभी बीजेपी के सहयोगी दल आवाज उठा रहे हैं, धीरे-धीरे बीजेपी के विधायक और मंत्री भी मुंह खोलेंगे।