पॉप स्टार जस्टिन बीबर आने वाले वक्त में भले ही नया गाना रिकॉर्ड करें, लेकिन फिलहाल तो उन्हें अपने निजी जीवन के लिए थोड़ा समय निकालने की जरूरत है। एक सूत्र ने वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ को बताया, “जस्टिन के लिए संगीत हमेशा अभिव्यक्ति एक बड़ा माध्यम रहा है और वह नई धुनों पर काम करने के सिलसिले में स्टूडियो लगातार आ-जा रहे हैं।”
वह टूर करने की योजना भी बना रहे हैं, लेकिन यह ‘पर्पस’ की तरह लंबा टूर नहीं होगा, जिससे वे बहुत थकान महसूस करने लगे थे।
ये भी पढ़े: जहाँ पटना में सबसे कम तो वहीँ कोलकाता नंबर 1, जानिए कहां जब्त हुई कितने की बेनामी संपत्ति
इससे पहले हिलसॉन्ग चर्च केपादरी ने कहा था कि बीबर अच्छे ईसाई हैं उन्होंने बताया कि गायक अपने विश्वास का इस्तेमाल जीवन के नए अध्याय के जरिए खुद का मार्गदशन करने में कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बीबर खुद चर्च आते हैं। ईसा मसीह के सात उनका रिश्ता उनके रोजाना के जीवन में बदलाव ला रहा है। हर गुजरते दिन के साथ वह बड़े और समझदार हो रहे हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features