जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई,14 आरोपी गिरफ्तार,सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहीं स्पेशल सेल की टीमें

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हिंसक हुए हालातों पर अब काबू पा लिया गया है। जिस जगह हिंसा भड़की वहां भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इलाके में रहने के ही निर्देश दिए गए हैं। वहीं, दिल्ली के अन्य संवेदनशील इलाके में सावधानी बरतते हुए पुलिस को तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को पहले ही रोका जा सके। राष्ट्रीय राजधानी में भड़की हिंसा के बाद प्रदेश और केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों से बात कर, दंगाइयों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

फायरिंग करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

जहांगीरपुरी हिंसा में फायरिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद कर ली है। घटना के सिलसिले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है

पत्थरबाजी के बाद दंगाइयों ने वाहन को किया आगे के हवाले 

शनिवार को नई दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा भड़कने के स्थान पर वाहन के जले हुए अवशेष

jagran

घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त वाहन के अवशेष

जहांगीरपुरी इलाके में शोभा यात्रा जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा भड़कने वाली जगह पर एक वाहन का क्षतिग्रस्त अवशेष

jagran

सुरक्षा के मद्देनजर तैनात भारी पुलिस बल

जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा की घटना स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात पुलिसकर्मी।

jagran

दंगाइयों को पुलिस की मौजूदगी का एहसास करता फोर्स

दिल्ली में हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा की घटना स्थल पर पुलिसकर्मी।

jagran

दिल्ली के अन्य संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा

राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में हुए हिंसक घटना को देखते हुए दिल्ली के अन्य संवेदनशील इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

लोगों से अफवाहों पर भरोसा नहीं करने की अपील 

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दीपेंद्र पाठक ने आश्वासन देते हुए बताया कि इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील कि की वो शांति व्यवस्था बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह में न पड़ें। उन्होंने बताया की शोभा यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com