
घंटे भर के लिए बंद रहा WhatsApp, मैसेंजर भी हुआ डाउन
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 24 नवंबर को भेजे गए निर्देश के मुताबिक चाइना बॉर्डर पर तैनात भारतीय सैनिकों को उनका स्मार्टफोन फारमेट करने के लिए कहा गया था और ऐसे एप्लीकेशन डिलीट करने के लिए कहा था जोकि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते थे।
निर्देशों में कहा गया था कि कुछ एंड्राइड और आईओएस एप्लीकेशन चीन की कंपनियों के द्वारा बनाए गए हैं और इनके लिंक चाइनीज हैं। भारतीय सेना के द्वारा इन एप्लीकेशन का प्रयोग करना देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है। आपको बता दें कि वीचैट एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जबकि यूसी न्यूज अलीबाबा ग्रुप का बनाया हुआ एप्लीकेशन है।
लिस्ट में माइक्रो ब्लागिंग साइट बीइवो, फाइल ट्रांसफर एप्प शेयर इट और न्यूज डॉग का नाम शामिल है। न्यूजडॉग एक मीडिया एप्लीकेशन है जो कि हिंदी और इंग्लिश में बाकी पब्लिशर की न्यूज उपलब्ध करवाता है।
मोबाइल कम्यूनिकेशन एप्प ट्रू कॉलर का कहना है कि उसका कोई चाइनीज लिंक नहीं है। वह एक स्वीडन कंपनी का हिस्सा है। इकोनामिक टाइम्स को दिए बयान के मुताबिक एप्प कंपनी ने कहा कि हम नहीं जानते कि हमारी कंपनी का नाम इस लिस्ट में क्यों है। कंपनी ने कहा कि हमारे सारे फीचर परमीशन लेकर दिए गए हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features