ट्रॉमा सेंटर में भीषण अग्निकांड के लिए हाई पावर कमेटी ने केजीएमयू प्रशासन को ही जिम्मेदार माना है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि केजीएमयू में फूलप्रूफ फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं लगा था। फायर अलार्म खराब पड़े थे। बिजली के तार झूल रहे थे। इसके चलते आग लगी और देखते ही देखते इतना बड़ा अग्निकांड हो गया। इसकी कीमत ट्रॉमा सेंटर के कुछ मरीजों को असमय जान गवांकर चुकानी पड़ी।उपराष्ट्रपति चुनाव : महात्मा गांधी के पौत्र Vs वेंकैया नायडू, जानिए ये 5 ख़ास बातें…
रिपोर्ट में कहा गया है कि जिला प्रशासन व फायर विभाग ने इसे लेकर बार-बार चेतावनी दी, लेकिन केजीएमयू प्रशासन इसे नजरअंदाज करता रहा। डीएम कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता वाली 4 सदस्यीय इस कमेटी ने सोमवार देर शाम मंडलायुक्त अनिल गर्ग को यह रिपोर्ट सौंपी।
इस टीम में डीएम के अलावा एसएसपी, चीफ इंजीनियर इलेक्ट्रिकल सेफ्टी व चीफ फायर आफिसर भी थे। मंडलायुक्त इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री व शासन को सौंपेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रामा सेंटर में आग की चपेट में आने से किसी भी मरीज अथवा तीमारदार की मौत नहीं हुई।
कुछ गंभीर मरीजों को आग से बचा कर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराने के दौरान उचित इलाज न मिलने से मौत हुई। इसकी पुष्टि मृत मरीजों की डेथ आडिट के बाद ही पूरी तरह सामने आएगी।
फ्रिज से डैमेज कंसील्ड वायरिंग के कारण हादसा
24 घंटे संचालित इस फ्रिज में दवाओं इत्यादि का स्टोर था। खस्ताहाल कंसील्ड वायरिंग में स्पार्किंग होने लगी। इससे फ्रिज का स्टेबलाइजर इतना गर्म हो गया कि उससे चिंगारी फूटकर इधर-उधर गिरने लगी। चिंगारी से कक्ष में रखे कपड़ों व चादर ने आग पकड़ लिया।
अलार्म तक नहीं बजा
आग के कारण धुआं तेजी से फैलने लगा, लेकिन स्मोकिंग सिस्टम घटिया दर्जे का होने कारण फ्लोर पर मौजूद कर्मचारी कुछ समझ नहीं पाए। जब तक वे कुछ समझते, आग विकराल हो गई।
बिजली वायरिंग के चलते दूसरे तल को भी चपेट में ले लिया। सबसे गंभीर बात यह कि एमसीवी भी बंद नहीं हुई जिससे दूसरे फ्लोर में बिजली आपूर्ति बनी रही।
बिजली सप्लाई भी मानक के हिसाब से नहीं
ट्रामा सेंटर की बिजली सप्लाई व्यवस्था भी मानक के तहत नहीं मिली। अधिकांश इलेक्ट्रिक कनेक्शन व पॉइंट बिना एबीसी बॉक्स के संचालित हो रही थी। इसलिए आग लगने पर सप्लाई अपने आप बंद नहीं हुई। इसी कारण तीसरी मंजिल में आग ने दूसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया और हादसा कई गुना विकराल हो गया।
– ट्रामा में पहली, दूसरी व तीसरे फ्लोर पर लोहे की रेलिंग न लगायी जाए।
– हर फ्लोर पर चढ़ने व उतरने के लिए अनिवार्य तौर पर रैंप बने।
– बिजली सप्लाई की पुरानी वायरिंग की गुणवत्ता की पूरी जांच हो।
– बिना एबीसी बॉक्स कोई भी इलेक्ट्रिक कनेक्शन व पॉइंट का संचालन न हो।
– आग से बचाव के लिए हर माह अनिवार्य तौर पर मॉक ड्रिल हो।
– आपदा प्रबंधन यूनिट का गठन कर इसे प्रभावी बनाया जाए।
– कर्मचारी व चिकित्सकों के लिए माह में एक बार जरूरी हो फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण।
अब शासन तय करेगा कार्रवाई
मामले पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना है कि ‘ट्रॉमा सेंटर के परीक्षण के बाद आग लगने के कारण, इसके ज्यादा विकराल तौर पर भड़कने और इससे बचाव में हुई चूक को लेकर की गई जांच पड़ताल के बाद तैयार रिपोर्ट मंडलायुक्त को सौंप दी गई है। अब इसके आधार पर आगे की कार्रवाई शासन स्तर पर तय होगी।’
पर, केजीएमयू प्रशासन है कि अब भी यह मानने को तैयार नहीं कि ऐसी वजहों से किसी की मौत हुई। केजीएमयू प्रशासन का मौतों पर साफ कहना है कि हमें नहीं मालूम जिला प्रशासन ने कैसे रिपोर्ट बनाई।