नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 120 रनों की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज केदार जाधव को लगता है कि उस पारी के बाद लोगों की नजर में आए बिना अब उनके लिए वैशाली (पुणे का मशहूर फूड जॉइंट) पर दोस्तों के साथ वक्त बिताना मुश्किल होगा।
सलमान जाएंगे जेल या नहीं, फैसला आज, बहन अलवीरा पहुंची कोर्ट
जाघव ने कहा, ‘रविवार से मुझे मुबारकबाद देने के लिए कई फोन आ चुके हैं, लेकिन सीरीज पर फोकस करने के लिए मैंने अपना फोन साइलंट मोड पर कर रखा है। कुछ लोगों को लग रहा होगा कि बड़ा खिलाड़ी बनने के बाद मेरा व्यवहार बदल गया है। लेकिन मैं हमेशा जमीन से जुड़ा रहना चाहता हूं।’
रविवार को मैच के बाद कोहली ने भी जाधव की बहुत तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि जाधव के कुछ शॉर्ट्स पर तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ था। केदार ने माना कि टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने से उन्हें कुछ नए शॉट बनाने में मदद मिली। उन्होंने कहा, ‘बचपन में मैं टेनिस बॉल से बहुत क्रिकेट खेला करता था। उस समय एक टूर्नमेंट हुआ करता था जिसमें सीधे रन बनाने के लिए केवल चौके-छक्के ही विकल्प था।