बाल झड़ने की समस्या से निजात पाने के लिए यदि आप कई तरह के हेयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल कर थक चुके हैं तो अदरक को आजमाएं। यह आपके बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है। अदरक को बालों में लगाना काफी फायदेमंद है। अदरक के रस को बाल में लगाकर 10-15 मिनट तक छोड़ देना चाहिए। रस बालों की जड़ों में जाता है। इसके बाद बाद बाल को शैम्पू से साफ करें। इससे बाल स्वस्थ और मजबूत होते हैं। साथ ही डेंड्रफ से मुक्ति भी मिलती है। अदरक का रस लगाने के फायदे –
हेल्थ अलर्ट: दमा के शिकार लोगो में हृदयगति रुकने का खतरा..
-अदरक का रस लगाने से बाल लम्बे और घने होते हैं।
-इससे डेंड्रफ से मुक्ति मिलती है।
-बालों के झड़ने की परेशानी कम होती है।