सलमान खान की ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्यूज हो गई. सोमवार यानी ईद के दिन भी फैन्स ने उनकी इस फिल्म में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई और कलेक्शन महज 19 करोड़ का रहा.आखिर क्यों सैफ अली खान पर भड़कीं उनकी एक्स वाइफ अमृता, जानिए क्या है इसकी बड़ी वजह…
बता दें कि ट्यूबलाइट की तुलना सलमान खान की 2015 में रिलीज हुई फिल्म बजरंगी भाईजान से की जा रही थी. लेकिन रिलीज के तीन में ही फिल्म जहां 102 करोड़ की शानदार कमाई कर गई थी. वहीं अब तक की सबसे ज्यादा, 5550 स्क्रीन मिलने के बावजूद ट्यूबलाइट 4 दिन में करीब 84 करोड़ का बिजनेस कर पाई है.
फिल्म क्रिटिक और बिजनेस एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह आंकड़े दिए हैं. रिलीज के पहले तीन दिन में ट्यूबलाइट ने करीब 64 करोड़ कमाए थे. हालांकि ईद पर अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म जोर पकड़ लेगी लेकिन फैन्स भाई को उनके ही स्टाइल में देखना चाहते थे. शायद यही वजह रही कि शुक्रवार और शनिवार को 21-21 करोड़ और रविवार को 22.45 करोड़ कमाने वाली फिल्म सोमवार को ईद की छुट्टी होने के बावजूद 19 करोड़ कमा सकी.
जानिए.. बॉलीवुड में आने से पहले क्या कम करती थी श्रद्धा कपूर…
पहले दिन की कमाई में रईस से भी पीछे रही ट्यूबलाइट
पहली बार लगा ईद पर झटका
बता दें कि पिछले 10 साल में बॉक्स ऑफिस के लिहाज से यह सलमान खान के लिए सबसे खराब ईद रही है. वरना तो उनको अभी तक बंपर कलेक्शन ही मिलता आ रहा था.
2011 : पहले 5 दिन में सलमान खान ने बॉडीगार्ड के साथ 88.75 करोड़ की कमाई की
2012: एक था टाइगर के साथ 5 दिन में सीधे 100 करोड़ क्लब में एंट्री की थी
2014: किक ने 3 दिन में 83.83 करोड़ कमाए थे
2015: बजरंगी भाईजान तो 3 दिन में ही 102.60 करोड़ कमा गई है
2016: सुल्तान ने 5 दिन में 105.53 करोड़ कमाए थे
2017: ट्यूबलाइट का 3 दिन का कलेक्शन 64.77 करोड़ रहा