आपके पंसदीदा फूल आपके व्यक्तित्व के बारे में बताते हैं. आगे की स्लाइड्स में देखें, आपके बारे में क्या कहते हैं आपके पसंदीदा फूल: गुलाब के फूलों को पसंद करने वालों को एडवेंचर और घूमना-फिरना पसंद होता है. आपको हर मौसम पसंद होता है और आप पार्टियों की जान होते हैं.
कारनेशन फूल पसंद करने वालों की दर्शन में बहुत रुचि होती है. दर्शन को वो सूक्ष्मता से समझते हैं. इन लोगों को नई भाषा सीखने की भी ललक हमेशा होती है. इस फूल को पसंद करने वाले लोगों को कोलंबिया और इटली जैसे रस्टिक रीजन पसंद होता है.
अगर ग्लैडिलस फूल आपकी पसंद है तो आपको मौज-मस्ती पसंद है. एडवेंचर आपकी लाइफस्टाइल का हिस्सा है.
हाईड्रैंगिया फूल को पसंद करने वालों का मूड भी इसके रंग की तरह बदलता रहता है. आपका पसंदीदा मौसम गर्मियां है. आप अपने सोशल सर्किल का बहुत ध्यान रखते हैं और सभी को लेकर चलते हैं.
लिलैक फूल पसंद करने वालों को एंटीक पसंद होता है. आपका वार्डरोब बहुत रोमांटिक होता है. आपको सर्दियां परेशान नहीं करती है, ये मौसम आपका पसंदीदा है. लिलैक की तरफ ही आप अपने पॉस्चर का भी पूरा ध्यान रखते हैं.
लिली फूल पसंद करने वालों को जूतों का कलेक्शन रखना पसंद है. आप अपने रिलेशनशिप में बहुत स्वावलंबी होते हैं.
मगनोलिया फूल मई के महीने में होता है. आप सरल, सहज और एक पावरफुल परिवार से आते हैं.
ऑर्किड फूल पसंद करने वालों को एग्जोटिक देश जैसे न्यूजीलैंड, थाईलैंड बहुत पसंद है. आप थोड़े रहस्यमयी हैं और आपको ऐसे रहना पसंद भी है.
आप किसी भी देश में खुद को कंफर्टेबल महसूस करते हैं. वहां के मुताबिक खुद को ढाल लेते हैं.
ट्यूलिप फूल पसंद करने वाले लोग बहुत रंगीन होते हैं. इनका वार्डरोब अलग होता है, इन्हें तरह-तरफ का खाना पसंद होता है.