दिल्ली यूनिवर्सिटी में 15 मई से अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन हो रही है. इसके साथ है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अहम बदलाव करते हुए कुछ कोर्सेज में एंट्रेंस एग्जाम के जरिए भी एडमिशन देने का फैसला किया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर में 90 कॉलेज आते हैं. आज हम आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी के उन कोर्सेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि एडमिशन प्रक्रिया के दौरान सबसे ज्यादा डिमांड में हैं.
आर्ट्स स्ट्रीम: आर्ट्स में BA करने के लिए पिछले साल 1,40,619 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था. लेकिन इस साल एप्लिकेशन की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसकी एक वजह यह है कि आर्ट्स के कोर्सेस में साइंस और कॉमर्स के स्टूडेंट्स भी अप्लाई करते हैं.
इंग्लिश ऑनर्स पिछले साल डिमांड के मामले में दूसरे स्थान पर था. साल 2017 में इंग्लिश ऑनर्स के लिए 1,28,842 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था. इसके बाद पोलिकल साइंस के लिए 99,372 और इकोनॉमिक्स के लिए 94,476 एप्लिकेशन अप्लाई हुए थे.
जर्नलिज्म: इस कोर्स के लिए भी पिछले कुछ सालों में स्टूडेंट्स में खासी रुचि देखी गई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में साल 2017 में जर्नलिज्म के लिए 79,087 एप्लिकेशन अप्लाई हुए. बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, कमला नेहरू कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज के जर्नलिज्म कोर्स सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं.