फादर्स डे के मौके पर हर कोई अपने अपने पापा को याद कर रहा है। जो घर पर बैठे हैं वो पापा के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करने का प्लैन बना रहे हैं और जो उनसे दूर हैं उनकी बातों को याद करके उन्हें मिस कर रहे हैं। इस बार अगर आप भी किसी वजह से अपने पापा से दूर हैं तो हम कुछ इस तरह आपको आपके पापा की याद दिला देते हैं।जानिए: सबसे पहले कब और कहा मनाया गया था फादर्स डे, 19 जून 1909 में
इस फादर्स डे पर जानें हर पापा के कुछ फेवरेट डायलॉग्स के बारे में जो कभी न कभी वो अपने बच्चों से जरूर बोलते हैं।
डोंट वरी तेरा बाप अभी जिंदा है
जब कभी आप किसी परेशानी में फंस जाते हैं तो आप अपने पापा के मुंह से ये बात अक्सर कहते सुनते होंगे कि डोंट वरी तेरा बाप अभी जिंदा है। तुझे घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं।
मेरी लड़की क्या किसी लड़के से कम है
जब कभी मम्मी ये कहकर किसी काम को करने से मना करती हैं कि तू कोई लड़का थोड़ी है जो ये करेगी तो पापा झट से बोलते हैं कि हमारी लड़की क्या किसी लड़के से कम हैं।
मुझे गर्व है अपने बच्चों पर
स्कूल या कॉलेज में अच्छे नंबर लाने पर पापा अक्सर कहते हैं कि मुझे अपने बच्चों पर गर्व है।
मेरे बच्चें मेरा गुरूर हैं
मम्मी जब छोटी-छोटी बातों के लिए डांटकर शिकायत की गठरी पापा को थमाती है तो पापा हमेशा यही कहते हैं कि मेरे बच्चें मेरा गुरूर हैं वो कोई गलत काम नहीं कर सकते जिसकी वजह से हमारा सिर लोगों के सामने नीचे हो।