फिल्म मेकर करण जौहर और एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच विवाद ने पिछले दिनों खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों के बीच एक दूसरे पर आरोप लगाने का लंबा दौर चला, लेकिन अब लगता है करण जौहर इस कोल्ड वार को खत्म करना चाहते हैं।
दरअसल, करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पहुंचीं थीं। जहां उन्होंने करण पर नेपोटिज्म यानी परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया तभी से इन दोनों के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं लेकिन अब करण जौहर ने ऐसा कुछ कहा जिससे लग रहा है अब वो इस विवाद को और नहीं खींचना चाहते।
स्पॉटब्वॉय के मुताबिक, करण जौहर स्टार प्लस पर ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ शो लेकर आ रहे हैं। शो के लॉन्चिंग के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वो कंगना को शो पर बुलाना चाहते हैं जिस पर करण ने कहा कि ‘मुझे पूरा विश्वास है कि जब भी स्टार प्लस उन्हें आमंत्रित करेगा हम उनका खुशी से स्वागत करेंगे। हमारा दिल बड़ा है, हमारा घर सबके लिए खुला है। हम खुशी, प्यार और सम्मान के साथ उनका इस शो पर स्वागत करेंगे।’
बता दें कि करण जौहर और रोहित शेट्टी ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में जज की भूमिका में दिखेंगे। जिसका प्रसारण 13 जनवरी से स्टार प्लस चैनल पर किया जाएगा। इस शो की पहली मेहमान प्रियंका चोपड़ा होंगी।
कंगना रनौत फिलहाल अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी’ की शूटिंग में व्यस्त है। ये फिल्म इसी साल 27 अप्रैल को रिलीज होंगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो कंगना इस शो पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने जा सकती हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features