तमिलनाडु। एक रूसी पर्यटक तमिलनाडु के कांचीपुरम के एक मंदिर में तब भीख मांगने बैठ गया जब उसका एटीएम पिन ब्लॉक हो गया। इवांगेलिन रूस ने भारत घूमने 24 सितंबर में आया था।

मंगलवार को वो चेन्नई के कांचीपुरम मंदिर पहुंचा। कुछ मंदिर घूमने के बाद इवांगेलिन कुमाराकोट्टम मंदिर में लगे एटीएम में पहुंचा। पश्चिम राजा स्ट्रीट स्थित मंदिर में लगे कियोस्क से वो पैसे नहीं निकाल सका और उसका एटीएम ब्लॉक हो गया।
परेशान इवांगेलिन को जब कुछ नहीं समझ आया तो वो मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही भीख मांगने के लिए बैठ गया। खबर मिलते ही शिव कांची की पुलिस मंदिर पहुंची और उसे पुलिस स्टेशन ले आई और उसकी जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने उसे चेन्नई घूमने के लिए पैसे भी दिए हैं।
मामला विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के संज्ञान में पहुंचा और उन्होंने ट्वीट कर इवांगेलिन से कहा. आपका देश हमारा दोस्त है। और हमारे अधिकारी जल्दी ही आपसे मिलेंगे और आपकी हर भरसक मदद करेंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features