जानिए कब लॉन्च होगा OPPO का नया स्मार्टफोन, देखें संभावित कीमत और इसके शानदार फीचर्स

ओप्पो भारत में अपने नए मिड रेंज स्मार्टफोन Oppo K10 5G को लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को आज यानी 8 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 50MP का प्राइमरी, 5,000mAh बैटरी और 6GB रैम दिया जाएगा। फोन के डिजाइन की बात करें तो इसका डाइमेंशन 164.3 mm x 75.8 mm, मोटाई 8.7 mm और वजन 205 ग्राम है।

Oppo K10 के स्पेसिफिकेशंस

Oppo K10 स्मार्टफोन में 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेज़ॉल्यूशन 1080×2412 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन टॉप-लेफ्ट सेक्शन में पंच-होल डिजाइन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8000-मैक्स प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 8GB तक रैम और 128GB तक की अनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

होगा 50 MP का प्राइमरी कैमरा

Oppo K10 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा और इसमें 33W SUPERVOOC चार्डर के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।कनेक्टिविटी के लिए K10 5G में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, GPS, ब्लूटूथ v5.30, NFC, USB टाइप-C पोर्ट, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- ब्लैक कार्बन और ब्लू फ्लेम में आएगा।

कीमत

उम्मीद की जा रही है कि Oppo K10 5G की भारत में कीमत लगभग 20,000 रुपये हो सकती है। आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट पर से खरीद सकेंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com