जानिए कब होगा हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धौनी के बीच मुकाबला,कैसे उठाएं इसका मजा

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में टाप पर चल रही गुजरात टाइटंस से खेलेगी। एक तरफ जहां चेन्नई अब सम्मान बचाने उतरेगी तो वहीं गुजरात का इरादा 20 अंकों हासिल कर टाप पर बने रहना का होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में महेंद्र सिंह धौनी और हार्दिक पांड्या के बीच होने वाले इस मुकाबले को देखना दिलचस्प होगा।

कब होगा चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये मैच?

14 मई, रविवार को होगा चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये मैच।

कहां खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये मैच?

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये मैच?

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इस मैच का टास?

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इस मैच का टास शाम 7 बजे होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इस मैच को कहां देख सकते हैं?

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क या हाटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी हर खबर को आप आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पढ़ सकते हैं। 

गुजरात टाइटंस :

हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, रिद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, लाकी फग्र्यूसन, मुहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, साई किशोर, वरुण आरोन और यश दयाल।

चेन्नई सुपरकिंग्स :

एमएस धौनी (कप्तान), मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, रोबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जार्डन, डेवोन कोन्वे, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, सुभ्रांशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com