जानिए किस दिन है धनतेरस-दिवाली और भाई दूज

फेस्टिवल का सीजन आ चुका है। शारदीय नवरात्रि तथा विजयादशमी के पश्चात् करवा चौथ, धनतेरस, दीपावली तथा भाई दूज जैसे मुख्य तैयार आने वाले हैं। हालांकि, हर वर्ष की भांति इस बार भी इन विशेष फेस्टिवल्स की दिनांकों को लेकर लोग बड़े असमंजस में हैं। आइए आपको इस त्योहारी सीजन का पूरा कैलेंडर बताते हैं जिससे आप वक़्त रहते तैयारी में जुट जाएं।

करवा चौथ- बुधवार, 4 नवंबर 2020- इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। रात को चन्द्रमा देखने के पश्चात् वे भोजन ग्रहण करती हैं।

धनतेरस- शुक्रवार, 13 नवंबर 2020- कार्तिक मांस की त्रियोदश तिथि को धनतेरस मनाया जाएगा। इस दिन घर में भगवान धनवंतरी तथा मां लक्ष्मी की उपासना होती है। साथ ही मार्केट से लोग नई चीजें क्रय करके घर लाते हैं।

दिवाली- शनिवार, 14 नवंबर 2020- धनतेरस के अगले दिन दिवाली का फेस्टिवल मनाया जाएगा। दिवाली का फेस्टिवल विजयादशमी के ठीक 20 दिन पश्चात् मनाया जाता है। इस दिन घर में भगवान गणेश तथा मां लक्ष्मी की वंदना होती है।

गोवर्धन पूजा- रविवार, 15 नवंबर 2020- इंद्र देव पर प्रभु श्री कृष्ण की विजय के रूप में गोवर्धन पूजा की जाती है। प्रभु श्री कृष्ण ने इंद्र देव के क्रोध से बृज वासियों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत उंगली पर उठा लिया था।

भाई दूज- सोमवार, 16 नवंबर 2020- भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक भाई दूज का पर्व दीपावली के दो दिन पश्चात् आएगा। इस दिन बहनें भाई की उन्नति तथा उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com