जानिए कैसे आईसीआईसीआईबैंक के ग्राहक अब डिजिटल रुपी में कर पाएंगे ट्रांजैक्शन!

आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि उसके ग्राहक अब किसी भी व्यापारी के क्यूआर कोड को स्कैन करके डिजिटल रुपये का लेनदेन कर सकेंगे। यूपीआई के सहयोग से बैंक ने ग्राहकों को व्यापारी के क्यूआर कोड को स्कैन करके डिजिटल रुपये लेनदेन करने में सक्षम बनाया है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
बड़े निजी बैंको में से एक आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों अब डिजिटल रुपी के जरिए ट्रांजैक्शन कर करने की सुविधा दी है।
आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि बैंक के ग्राहक अब डिजिटल रुपया का इस्तेमाल कर किसी भी मर्चेंट के QR कोड को स्कैन कर ट्रांजैक्शन कर पाएंगे।

क्या है ऐप का नाम?
डिजिटल रुपी के जरिए ट्रांजैक्शन करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहको को ‘Digital Rupee by ICICI Bank’ का ऐप डाउनलोड करना होगा। बैंक ने यूपीआई के सहयोग से ग्राहकों को यह सुविधा दी है कि ग्राहक मर्चेंट के QR कोड को स्कैन कर डिजिटल रुपी से ट्रांजैक्शन कर पाएंगे।
मर्चेंट के पास डिजिल रुपी ऐप होने की जरूरत नहीं
आपको बता दें कि जरूरी नहीं कि आप जिस मर्चेंट का QR कोड का इस्तेमाल कर पेमेंट कर रहे हैं, उस मर्चेंट के पास आपकी तरह डिजिटल रुपी ऐप हो लेकिन फिर भी वो मर्चेंट डिजिटल रुपी में पेमेंट प्राप्त कर सकता है।

दिसंबर 2022 में शुरू हुआ था पायलट प्रोजेक्ट
आरबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक को दिसंबर 2022 में डिजिटल मुद्रा कि पायलट परियोजना में भाग लेने के लिए चुना था। आईसीआईसीआई बैंक की यह सुविधा देश के 80 शहरों में उपलब्ध है।

ऐप के जरिए कैसे करें पेमेंट?
सबसे पहले अपने प्ले या ऐप स्टोर से ‘Digital Rupee by ICICI Bank’ ऐप को इंस्टोल कर, लॉग इन कर लें।
इसके बाद स्कैन QR ऑप्शन को क्लिक कर मर्चेंट के यूपीआई QR कोड को स्कैन करें।
इसके बाद अमाउंट दर पिन दर्ज करें।
पिन डालने के बाद आपके ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा
सेविंग अकाउंट से यूजर्स डिजिटल वॉलेट में डाल सकते हैं पैसे
ऐप यूजर्स को उनके बचत खाते से अपना डिजिटल वॉलेट लोड करने की सुविधा प्रदान करता है। जहां वो दूसरों को पैसे ट्रांसफर या भुगतान भी कर सकते हैं। जब वॉलेट का बैलेंस कम हो जाता है तो ऐप ग्राहक के बचत खाते से स्वचालित रूप से वॉलेट में पैसे एड कर देता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com